नई दिल्ली, 21 अप्रैल(हि.स.)। दिल्ली समेत कोरोना प्रभावित राज्यों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच केन्द्र सरकार ने बुधवार को आठ राज्यों का ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है। इनमें दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश शामिल है। दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 378 मिट्रिक टन से बढ़ाकर 480 मिट्रिक टन कर दिया गया है।
महाराष्ट्र का मौजूदा ऑक्सीजन कोटा 1,646 मि.टन से बढ़ाकर 1,661 मिट्रिक टन कर दिया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश का 445 मि.टन से बढ़ाकर 543 मि.टन, हरियाणा का 156 मिट्रिक टन से बढ़ाकर 162 मिट्रिक टन, उत्तराखंड का कोटा 83 मिट्रिक टन से बढ़ाकर 103 मिट्रिक टन, उत्तर प्रदेश का कोटा 751 मि.टन से बढ़ाकर 753 मि.टन, आंध्र प्रदेश का कोटा 360 मि.टन से बढ़ाकर 440 मि.टन और पंजाब का कोटा 126 मि.टन से बढ़ाकर 136 कर दिया गया है।