नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.)। देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संकाय और गैर संकाय श्रेणी के 20 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों को रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश जारी किए हैं।
सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि 41 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुल 20,023 पद खाली पड़े हैं। इसमें संकाय के 6911 और गैर-संकाय के 13112 पद खाली हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सामान्य श्रेणी के कुल 11998 पद स्वीकृत हैं, जबकि इनमें से 3554 पद खाली हैं। अनुसूचित जाति (एससी) के 2091 पद स्वीकृत हैं, जबकि 964 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1011 पद स्वीकृत हैं और 518 मात्र भरे हैं। अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के 2393 पदों में 1238 पद खाली पड़े हैं।
निशंक ने जानकारी दी है कि यूजीसी ने कॉलेजों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा मंत्रालय अथवा यूजीसी द्वारा नियमित निगरानी, विजिटर समेलन सहित विभिन्न बैठकों के दौरान समीक्षा, चयन समितियों के लिए विजिटर नामित उपलब्ध कराना, सेवानिवृत्ति की आयु को 65 वर्ष तक बढ़ाना और सेवानिवृत्त शिक्षकों को पुन:रोजगार शामिल है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री निशंक ने भी पिछले दिनों सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें खाली पड़े सभी पदों को भरने का आदेश दिया है।