देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 16 लाख के पार

0

24 घंटे में आए 55,079 नए मरीजरिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 64.54 प्रतिशत 



नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 16,38,871 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 779 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 35,747 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 5,45,318 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 37,224 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 10,57,806 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.54 प्रतिशत हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *