यस बैंक की बैंकिंग सेवाएं फिर हुई बहाल, 19 से 20 मार्च तक एक घंटे पहले खुलेगा बैंक

0

अब ग्राहक निकाल सकते हैं 50 हजार रुपये से ज्‍यादा, हट गए सभी प्रतिबंध



नई दिल्‍ली/मुंबई, 18 मार्च (हि.स.)। यस बैंक पर लगे सभी बैंकिंग सर्विसेज प्रतिबंध को हटा लिया गया है। अब बैंक के सभी ग्राहक अपने खाते से 50 हजार रुपये से अधिक की निकासी भी कर सकते हैं। साथ ही अन्य बैंकिंग सेवाओं का भी भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैंक की ओर से ट्वीट करके बुधवार शाम को जानकारी दी गई है कि 13 दिनों के बाद यस बैंक की सभी सर्विसेज को सुचारू से शुरू कर दिया गया है। 5 मार्च की शाम को यस बैंक के बोर्ड को भंग कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंक का पूरा कामकाज अपनी निगरानी में संभाल लिया था। साथ ही सरकार ने बैंक के लिए पुनर्गठन प्लान लाने का ऐलान किया और प्रशांत कुमार को मैनेजिंग डायरेक्‍टर सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त कर दिया था। इसके एक दिन बाद प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि बैंक के पास में नकदी की कोई कमी नहीं है और सभी एटीएम फुल हैं।

कुमार ने बताया कि यस बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विस पूरी तरह से काम  कर रही है। बैंक के एटीएम में कैश की कोई कमी नहीं है। यस बैंक ने इसी संबंध में ट्वीट करके कहा है कि शाम 6 बजे के बाद ग्राहक एटीएम, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेटबैंकिंग और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सभी सर्विसेज  का इस्तेमाल कर सकते है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *