ओटीपीआरएमएस प्रमाणपत्रों को डिजीलॉकर के साथ जोड़ा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने : पोखरियाल

0

नई दिल्ली, 14 मार्च (हि.स. )। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने रविवार को सत्यापित ऑनलाइन शिक्षक पुपिल पंजीकरण प्रबंधन प्रणाली (ओटीपीआरएमएस) प्रमाणपत्रों को डिजीलॉकर के साथ जोड़ने की घोषणा की है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यह कदम सत्यापित ओटीपीआरएमएस प्रमाणपत्रों तक बिना किसी परेशानी के पहुंचने की सुविधा के लिए किया गया है। इसके लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं चुकानी होगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि जारी किए गए प्रमाण पत्र स्वचालित रूप से डिजीलॉकर को हस्तांतरित हो जाएंगे और उसी को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की वेबसाइट https://ncte.gov.in/website/DigiLocker.aspx और DigiLocker (digilocker.gov.in/) पर देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि DigiLocker App को एंड्राइड फोन और आईफोन पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।
मंत्री ने यह भी बताया कि एनसीटीई द्वारा जारी ओटीपीआरएमएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 200 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होता है लेकिन अब यह भी नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि यह भारत में सभी हितधारकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में सक्षम होगा जिससे व्यापार करने में आसानी होगी।
उल्लेखनीय है कि अब ओटीपीआरएमएस प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप में डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने एनसीटीई से अपना ओटीपीआरएमएस प्रमाण पत्र प्राप्त किया है, वे डिजीलॉकर एप्लिकेशन (एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन के लिए एप स्टोर से) डाउनलोड कर अपना ओटीपीआरएमएस प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *