ऑस्कर के लिए क्वालिफाई ‘टेलिंग पॉन्ड’ डॉक्यूमेंट्री सीरीज में बनेगी
ऑस्कर के लिए क्वालिफाई और पिछले साल जयपुर इंटरनेशनल फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म अवार्ड से पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म ‘टेलिंग पॉन्ड’ को डॉक्यूमेंट्री सीरीज में बनाने की घोषणा निर्देशक सौरव विष्णु ने की है। यह शॉर्ट फिल्म रेडिएशन के कुप्रभाव से पीड़ित 12 परिवारों पर केंद्रित है।
फिल्म निर्देशक विष्णु ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री सीरीज में ‘टेलिंग पॉन्ड’ के छह एपिसोड होंगे। इस फिल्म में झारखंड के जादूगोड़ा के आदिवासी परिवारों की पीड़ा है। इन लोगों के दुख का इकलौता कारण यूरेनियम रेडिएशन है। ‘सेक्स एंड द सिटी’ स्टार सिंथिया निक्सन इसकी कहानी प्रस्तुत करती है। यह शॉर्ट फिल्म 20 मिनट की है। यह शॉर्ट फिल्म पांच साल में बनकर तैयार हुई थी। इसकी शूटिंग में 160 घंटे से अधिक का समय लगा था।
सौरव विष्णु ने कहा कि ‘टेलिंग पॉन्ड’ पर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से टीम रोमांचित हैं। अब डॉक्यूमेंट्री सीरीज में जादूगोड़ा के समूचे संकट को दुनिया के सामने लाया जाएगा।