ऑस्कर अवार्ड समारोह में ‘नेटफलिक्स’ के हाथ लगी निराशा
लॉस एंजेल्स 10 फ़रवरी (हिस): नेटफलिक्स को ऑस्कर अवार्ड -2020 समारोह में गहरी निराशा हाथ लगी। इस बार समारोह के लिए नेटफलिक्स ने फ़िल्मी सितारों की दुनिया में मार्टिन सकोर्सेसे, सकार्लेट जोहानासन और एंथनी हॉप्किन्स को लिया था। इसके लिए करोड़ों डालर खर्च किए गाए थे।
इस बार नेटफलिक्स की लौरा डर्न को ‘मैरिज स्टोरी’ के लिए सहायक नायिका के रूप में ही पुरस्कार मिल पाए। इसके अलावा लघु फ़िल्मों में उसे अमेरिकन फेक्टरी के रूप में अवार्ड मिल पाया।
पिछले वर्ष नेटफलिक्स की बहुचर्चित फ़िल्म रोमा को एक साथ कई अवार्ड मिले थे। लेकिन इस बार नेटफलिक्स की बेहतरीन फ़िल्मों में आइरिश मैन, मैरिज स्टोरी और तू पोप से बड़ी उम्मीदें लगाई गई थी। नेटफलिक्स ने इन फ़िल्मों के निर्माण पर 1160 लाख डालर खर्च किए थे।