विलियम्स को पछाड़ ओसाका बनी दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी

0

नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका अमेरिकी महान सेरेना विलियम्स को पछाड़कर दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं।फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, ओसाका ने पिछले 12 महीनों में पुरस्कार राशि और समर्थन से 37.4 मिलियन डॉलर कमाए हैं, विलियम्स से 1.4 मिलियन डॉलर अधिक, इसी के साथ ओसाका ने एक ही वर्ष में एक महिला एथलीट के लिए सभी समय की कमाई का रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। मारिया शारापोवा ने इससे पहले 2015 में 29.7 मिलियन डॉलर के साथ रिकॉर्ड बनाया था।
फोर्ब्स ने 1990 में महिला एथलीटों की आय पर नजर रखना शुरू किया था, जिसके बाद हर साल टेनिस खिलाड़ियों ने वार्षिक सूची में सबसे ऊपर स्थान हासिल किया है। दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका 2020 फोर्ब्स की दुनिया के 100 शीर्ष कमाई करने वाले एथलीटों की सूची में 29वें स्थान पर है, जबकि विलियम्स उनसे चार स्थान नीचे 33 वें स्थान पर हैं।
2018 यूएस ओपन और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के विजेता ओसाका ने प्रोक्टर एंड गैंबल, ऑल निप्पॉन एयरवेज और निसिन जैसे वैश्विक ब्रांडों के साथ आकर्षक सौदे किए हैं। विलियम्स, जो पिछले चार वर्षों में दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट रही है, उनकी वार्षिक पूर्व कर आय 18 मिलियन डॉलर से 29 मिलियन डॉलर तक है। 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन अपने करियर के दौरान लगभग 300 मिलीयन डॉलर एकत्र किए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *