ऑरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन: अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंची

0

ऑर्लियंस, 25 मार्च (हि.स.)। भारतीय महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने यहां चल रहे ऑरलियंस मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अश्विनी और सिक्की को दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की फेबरियाना कुसुमा और अमालिया प्रातिवी के खिलाफ बाई मिला जिसके बाद इन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
अश्विनी और सिक्की ने बुधवार को डेनमार्क की एमैली मगेलुंड और फ्रेजा रावन को 21-9, 17-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई थी। विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बताया कि एक खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इंडोनेशिया की महिला युगल जोड़ी हट गई।
बीडल्यूएफ ने कहा, “खिलाड़ी को होटल के कमरे में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। वह अपनी युगल खिलाड़ी के साथ काफी करीब थी जिसके बाद उनकी जोड़ीदार को भी अलग कमरे में क्वारेंटीन रहने के लिए कहा गया है।” बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि युगल जोड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कुसुमा और प्रातिवी एकमात्र इंडोनेशियाई खिलाड़ी हैं जो अपने दूसरे दौर का मुकाबला नहीं खेल सकीं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *