ओडिशा : मिलेगा आशीर्वाद योजना का सहारा पिता-माता को खोने वाले बच्चों को
भुवनेश्वर, 20 जून (हि.स.)। ओडिशा राज्य में गत 2020 अप्रैल या फिर उसके बाद पिता-माता या परिवार के प्रमुख कमाने वाले को खोने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री ने नयी योजना आशीर्वाद की घोषणा की है। इस योजना के लिए तीन वर्ग बनाए गए हैं। इसमें पिता-माता दोनों को खोने वाले बच्चे, सिंगल पैरेंट को खोने वाले बच्चे और कमाने वाले पिता या माता में से किसी एक को खोने वाले बच्चे शामिल होंगे।
आशीर्वाद योजना में माता-पिता दोनों को खोने वाले या सिंगल पैरेंट को खोने वाले बच्चों की देखभाल करने वाले आत्मीय स्वजन के बैंक खाते में प्रति माह 25 सौ रुपये इलेक्ट्रॉनिकली भेजा जाएगा। 18 साल तक यह सहायता जारी रहेगी। यदि बच्चे को किसी ने गोद ले लिया तो फिर यह सुविधा नहीं मिलेगी। राज्य सरकार के बीजू स्वास्थ्य बीमा योजना में बच्चों को शामिल किया जाएगा। पिता-माता की मृत्यु के बाद बच्चे जहां पढ़ रहे हैं वहां पर पढ़ाई जारी रख सकते हैं, यदि उनकी जिम्मेदारी लेने वाले आत्मीय परिजन कहीं दूसरे स्थान पर रहते हैं तो उस स्थान पर आदर्श विद्यालय , केन्द्रीय विद्यालयों में उसे कैसे दाखिला दिया जा सकेगा। इस पर ध्यान दिया जाएगा ।
इन दो वर्ग के बच्चे यदि आत्मीय परिजन के पास न रह कर चाइल्ड केयर संस्थान में रहते हैं तो बच्चों के बैंक खाते में एक हजार रुपये प्रति माह 18 साल तक प्रदान किया जाएगा। जिन बच्चों के रोजगार करने वाले पिता या माता की मौत हो गई है और वह उनके जिंदा रहने वाले माता या पिता के साथ रह रहे हैं उन्हें 15 सौ रुपये प्रति माह 18 साल तक बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने जैसे एक भी बच्चा इस योजना से न वंचित हो, इसे लेकर ध्यान देने का निर्देश दिया है । उन्होंने जिलाधिकारियों से प्रति साल इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है ।