लखनऊ, 19 जुलाई (हि.स.)। अब यूपी विधानसभा में माननीयों को आधा गिलास पानी ही पीने के लिए मिलेगा। जल संचयन की प्रक्रिया में यह कदम बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने यह आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश विधानसभा परिसर के अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य आगंतुकों के लिए भी लागू होगा।
विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव द्वारा 18 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया है कि जल संरक्षण के उद्देश्य से विधानसभा अध्यक्ष ने यह आदेश दिया है कि विधानसभा परिसर में प्रारम्भ में आधा गिलास जल दिया जाय। अकसर देखा गया है कि जल पीने वाले लोग पूरे भरे गिलास का जल उपयोग नहीं करते। इसलिए यह तय किया गया है कि अब आधा गिलास पानी ही पीने को दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर पुन: जल देने ी व्यवस्था रहेगी।
इस आदेश की मानें तो विधानसभा परिसर एवं सचिवालय के सभी अनुभागों में प्रारंभ में आधा गिलास जल ही प्रस्तुत किया जाएगा। आदेश में विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया है।
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के ओएसडी पंकज मिश्रा ने हिन्दुस्थान समाचार से पुष्टि करते हुए बताया कि हर कदम पर पानी का संचय करने के लिए विधानसभाध्यक्ष कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में यह आदेश जारी किया गया है, जिससे पानी को बचाया जा सके।