बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हड़ताली शिक्षकों को भी वेतन देने का आदेश जारी

0

पहली से 12वीं कक्षा के सभी शिक्षकों को मिलेगा रुका हुआ वेतनहड़ताली शिक्षकों को एक माह तथा अन्य अन्य को दो माह का होगा भुगतान



पटना, 29 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन के बीच बिहार के शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा एक से 12वीं तक के सभी नियमित और नियोजित शिक्षकों को जनवरी का वेतन भुगतान का निर्देश जारी कर दिया है। इससे सरकारी विद्यालयों के करीब चार लाख शिक्षकों को अपना रुका हुआ वेतन मिल सकेगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने जारी निर्देश में कहा है कि जो शिक्षक हड़ताल में शामिल थे, उन्हें सिर्फ जनवरी और जिन शिक्षकों ने मूल्यांकन का कार्य किया है उन्हें दो माह का वेतन भुगतान किया जाएगा। महाजन ने बताया कि फरवरी का वेतन उन्हीं शिक्षकों को मिलेगा जो हड़ताल में शामिल नहीं थे। साथ ही वे वार्षिक इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में वीक्षण व मूल्यांकन कार्य में शामिल हुए हैं। निर्देश के अनुपालन की जिम्मेवारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गई है।

17 फरवरी से नियोजित प्रारंभिक शिक्षक और 26 फरवरी से माध्यमिक शिक्षक हड़ताल पर चले गए थे। इन शिक्षकों के वेतन को रोकने का आदेश दे दिया गया था, लेकिन कोरोना की वजह से पूरे देश में किए गए लॉकडाउन की समीक्षा की गई और तत्काल जनवरी तक के वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया ।

हड़ताल पर हैं करीब चार लाख शिक्षक

वर्तमान में करीब चार लाख शिक्षक हड़ताल पर हैं। पटना के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने शिक्षकों से एक बार फिर हड़ताल तोड़ने की अपील की है। कहा, हठधर्मिता छोड़कर शिक्षक अपने काम पर लौट आयें। इस पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दें तो हड़ताल तोडऩे को तैयार हैं। इसके अलावा शिक्षक नेताओं ने कहा कि कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए पूरे प्रदेश के शिक्षक अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। ताकि कोरोना पीडि़तों की मदद की  जा सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *