गरीब रथ रेलगाड़ियों को बंद करने की कोई योजना नहीं : रेलवे
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि गरीब रथ रेलगाड़ियों को बंद करने की कोई योजना नहीं है। पिछले दिनों जिन दो रूटों पर गरीब रथ सेवाओं को मेल एक्सप्रेस में बदला गया था, वह भी 4 अगस्त से बहाल होंगी।
रेल मंत्रालय के अनुसार भारतीय रेलवे में मौजूदा समय में 26 जोड़ी गरीब रथ रेलगाड़ियां चलाई जाती हैं। ये बहुत लोकप्रिय रेलगाड़ियां हैं, क्योंकि वे कम किराए में वातानुकूलित यात्रा की सुविधा मुहैया कराती हैं जो सामान्य एसी -3 श्रेणी के किराए से कम होती हैं।
उत्तर रेलवे में कोचों की अस्थायी कमी के कारण, गरीब रथ सेवाओं की साप्ताहिक ट्रेनों के दो जोड़े, काठगोदाम और जम्मू तवी के बीच ट्रेन नंबर 12207/08 और कानपुर और काठगोदाम के बीच ट्रेन संख्या 12209/10 को अस्थायी रूप से एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं के रूप में संचालित किया गया था।
हालांकि, इन दोनों रूटों पर गरीब रथ सेवाओं को भी 4 अगस्त 2019 से बहाल किया जा रहा है। यह स्पष्ट किया जाता है कि भारतीय रेलवे में गरीब रथ सेवाओं को बंद करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।उल्लेखनीय है कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2006 में एसी-थ्री टीयर गरीब रथ ट्रेनों की शुरूआत की थी।