बेगूसराय, 18 अगस्त(हि.स.)। बेगूसराय रेंज के डीआईजी राजेश कुमार के योगदान के साथ ही शुरू किए गए ऑपरेशन नकेल से हड़कंप मच गया है। ऑपरेशन शुरू होने के पहले दिन ही बेगूसराय एवं खगड़िया जिला में 305 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शराब पीते हुए 21 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
डीआईजी ने बताया कि यह नया रेंज काफी संवेदनशील है तथा सबसे पहले क्राइम कंट्रोल के उद्देश्य से ऑपरेशन नकेल शुरू किया गया, जिसके तहत सभी अपराधियों के पीछे पुलिस में लग गई है तथा उनकी गिरफ्तारी एवं अवैध सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। पहले दिन बेगूसराय जिला से दो सौ और खगड़िया जिला से एक सौ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान बेगूसराय में शराब पीते हुए 19 लोग तथा खगड़िया में शराब पीते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पटना सेंट्रल डीआईजी का रेंज संभालने के बाद राजेश कुमार ने पटना रेंज में भी ऑपरेशन नकेल शुरू किया था, जिसका जबरदस्त फायदा मिला था। अब सरकार ने बेगूसराय एवं खगड़िया जिला को मिलाकर नया पुलिस रेंज बनाया और राजेश कुमार को प्रथम डीआईजी के रूप में यहां भेजा। डीआईजी के शुक्रवार को कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपराध पर लगाम के लिए ऑपरेशन नकेल और सड़क जाम से मुक्ति के लिए ऑपरेशन रोड शुरू किया है।