गौतमबुद्ध नगर में ऑपरेशन क्लीन के तहत 1457 वाहनों का कटा चालान
नोएडा, 08 जुलाई (हि.स)। जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। इस क्रम में रविवार देर रात पूरे जनपद में ऑपरेशन क्लीन-7 चलाकर वाहनों के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में यातायात एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन क्लीन-7 अभियान चलाते हुए ऐसे वाहनो पर कार्रवाई की, जिसके नम्बर प्लेट दूषित, काली, वाहनों के आगे अथवा पीछे जाति सूचक शब्द लिखे या कोई दबंगई वाले वाक्य अथवा शब्द लिखे हुए थे।
एसएसपी ने बताया कि पूरे जनपद में कुल 99 वाहन सीज किए गए और 1457 वाहनों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आठ अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है। साथ ही चोरी के मोबाइल फोन के 67 डिस्प्ले, अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।
शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा वाहन सीज, ग्रामीण क्षेत्र में कटा अधिक चालान
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के दौरान जनपद के नगर क्षेत्र में 62 वाहन सीज किए गए, वहीं 561 वाहनों के चालान काटे गए। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में चार आरोपित गिरफ्तार किए गए एवं थाना फेस-2 में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी के 67 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
एसएसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में 37 वाहन सीज और 896 वाहनों के चालान किए गए हैं। थाना दनकौर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को गिरफ्तार किया।