नोएडा, 10 जुलाई (हि.स)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस प्रशासन के ऑपरेशन क्लीन में बुधवार को विदेशी नागरिकों के वीजा, पासपोर्ट एवं जनपद में उनकी गतिविधियों की जांच की गई। इस दौरान 60 विदेशी नागरिकों के दस्तावेज संदिग्ध पाये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बुधवार को बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस के आपरेशन क्लीन-10 अभियान में अफ्रीकी देशों के नागरिकों के कागजात पासपोर्ट तथा जनपद में उनकी गतिविधियों की जांच-पड़ताल की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अभिसूचना शाखा की तीन टीमें बनाकर एलिस्टोनिया सोसाइटी पाई-1, सिग्मा-3,ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी, एल्डीको ओमिक्रान-1 में चेकिंग अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान नाइजीरिया, केन्या, तंजानिया,जाम्बिया, आइबरी कोस्ट, अंगोला आदि देशों के करीब 320 नागरिकों के आवश्यक दस्तावेज चेक किये गये। उन्होंने बताया कि चेकिंग में लगभग 260 लोगों के पासपोर्ट वीजा आदि दस्तावेज वैध पाये गये एवं 60 विदेशी नागरिकों के दस्तावेज संदिग्ध पाये गये। कुछ लोगो के पास पासपोर्ट, वीजा था ही नहीं।
इस कार्रवाई में 32 पुरुष एवं 28 महिलाएं समेत 60 विदेशी नागरिकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है। कुछ स्थानों पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियां भी पाई गयी हैं। चेकिंग के दौरान बियर की 222 बोतल, 3.5 किग्रा गांजा, छह लैपटाॅप एवं 114 सिमकार्ड एयरटेल के बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार लोगों से एलआइयू की टीम पूछताछ कर रही है।