पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन क्लासेस लेने के निर्देश
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन क्लासेस लेने के निर्देश दिए गए है।
पाकिस्तान के हायर एजूकेशन कमीशन ने विश्वविद्यालयों और मान्यता प्राप्त संस्थानों को यह निर्देश दिए हैं। उनसे कहा गया है कि घर पर रह रहे छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस ली जाएं।
सोमवार को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक केवल पंजीकृत संस्थानों को यह अधिसूचना जारी की गई है। साथ ही लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
कमीशन की ओर से यह भा कही गया है कि जिन संस्थानों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं उन्हे नई तकनीक अपनाने और नए स्टाफ को नियुक्त की जरूरत है। साथ ही यह काम तत्काल करने को कहा है जिससे शिक्षा के साथ समझौता ना किया जा सके।
उल्लेखनाय है कि कोरनावायरस महामारी के फैलने के कारण पाकिस्तान सरकार ने स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय बंद करे हुए हैं। ताजा आकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में कोरोनावायरस के 1870 मामले दर्ज किए गए हैं और 24 लोगों की मौत हो गई है।