ऑनलाइन कक्षाएं होंगी शुरू तेलंगाना में एक जुलाई से 10वीं कक्षा तक की

0

हैदराबाद, 27 जून (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने राज्य में आगामी 01 जुलाई से सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की है। साथ ही स्कूल में पचास फीसदी शिक्षकों को आने की अनुमति दी गई है।
दरअसल, पंचायती राज शिक्षक संघ (पीआरटीयू) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से भेंट कर कोरोना प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू न करने की अपील की थी। इसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार ने अभी प्रत्यक्ष रूप से कक्षाएं न लगाने के आदेश दिए हैं। राज्य के सभी स्कूलों में 01 जुलाई से 10वीं कक्षा तक की कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा स्कूल में केवल  50 प्रतिशत अध्यापकों को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *