असम में तेल कुओं की खुदाई के लिए 13 हजार करोड़ निवेश करेगी ओएनजीसी

0

ओएनजीसी ने कहा है कि वह इन कुंओं के जरिए ऑयल और नेचुरल गैस की खोज करेगी और उत्पादन गतिविधियों को विस्तार देगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि उसने अपनी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए असम सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।



नई दिल्‍ली/गुवाहाटी, 11 सितम्बर (हि.स.)। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी)  असम में 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ओएनजीसी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा है कि इस निवेश के जरिए अगले पांच साल में 220 से अधिक कुएं खोदे जाएंगे, जिस पर ओएनजीसी 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

ओएनजीसी ने कहा है कि वह इन कुंओं के जरिए ऑयल और नेचुरल गैस की खोज करेगी और उत्पादन गतिविधियों को विस्तार देगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति के जरिए बताया है कि उसने अपनी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए असम सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
विज्ञप्ति में कंपनी ने कहा है कि वह राज्य में ऑयल और गैस की खोज के लिए 220 से अधिक कुएं खोदने के लिए ये निवेश कर रही है। ओएनजीसी 2022 तक तेल के आयात को 10 फीसदी कम करने के पीएम के आह्वान और पूर्वोत्तर हाईड्रोकार्बन विजन 2030 को ध्यान में रखते हुए ही अपनी गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दे रही है

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *