ओएनजीसी को पहली तिमाही में 4,335 करोड़ का मुनाफा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शुद्ध लाभ करीब 800 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही के दौरान उत्पादन में गिरावट की भरपाई तेल कीमतों के लगभग दोगुना होने से हो गई।
कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसका अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 772.2 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 4,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 497 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन से मांग में गिरावट आई थी, जिससे कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ था।
उल्लेखनीय है कि पहली तिमाही के दौरान ओएनजीसी को अपने द्वारा उत्पादित प्रत्येक बैरल कच्चे तेल की बिक्री पर 65.59 डॉलर मिले। इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल पर 28.87 डॉलर प्राप्त हुए थे। पहली तिमाही के दौरान गैस का दाम 1.79 डॉलर प्रति इकाई रहा।
इस दौरान कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन करीब पांच फीसदी घटकर 54 लाख टन रहा। वहीं प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.3 फीसदी कम यानी 5.3 अरब घनमीटर रहा। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व 77 फीसदी बढ़कर 23,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।