मुंबई एनसीबी के एक साल के मामलों की जांच की जाएगी: ज्ञानेश्वर सिंह
मुंबई, 13 नवंबर (हि.स.)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि क्रूज ड्रग मामले पर डील का आरोप लगने के बाद मुंबई एनसीबी की ओर से दर्ज एक साल के सभी मामलों की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। अब तक क्रूज ड्रग पार्टी में लगे डील के आरोप के मद्देनजर 15 लोगों की जांच कर उनका बयान दर्ज किया गया है। मामले में छह और लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर साली से काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। जरुरत पड़ी तो उन्हें फिर से जांच के लिए बुलाया जा सकता है। मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच के लिए जिससे पूछताछ आवश्यक होगी, की जाएगी। इस मामले में डिजीटल व इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी मिले हैं और मुंबई पुलिस आयुक्त की ओर से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक वे किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं, इसलिए जांच के बारे में कुछ कह नहीं सकते।
एनसीबी दक्षता समिति के प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि इस मामले में किरण गोसावी की कस्टडी लेने के लिए पुणे कोर्ट में आवेदन किया गया है, इसकी सुनवाई सोमवार को होने वाली है। साथ ही एक अन्य गवाह विजय पगारे का भी बयान रिकॉर्ड किया जा चुका है।