जेएमबी का संदिग्ध आतंकी कोलकाता से गिरफ्तार

0

उसका नाम मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा है। वह मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है।



कोलकाता, 17 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक और संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम मुशर्रफ हुसैन उर्फ मूसा है। वह मूल रूप से मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है।

एनआईए की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसे सोमवार को राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के बेंगलुरु बर्दवान मॉड्यूल का सक्रिय सदस्य है। मार्च 2018 में वह बेंगलुरु गया था। तब उसके साथ आसिफ इकबाल नाम का एक और आतंकवादी था, जिसने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसी रुपये से दोनों भारत के विभिन्न हिस्से में आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। मूसा का संपर्क जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के अन्य आतंकियों जैसे जाहिद उल इस्लाम, कादर गाजी, हबीबुर्रहमान, आदिल शेख और नाजिर शेख के साथ भी था।
इन सभी ने मिलकर अप्रैल 2018 में बेंगलुरु में एक डकैती को अंजाम दिया था ताकि आतंकी वारदात के लिए फंड का इंतजाम हो। कोलकाता में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं पर इन लोगों ने आतंकी वारदात को अंजाम देने की तमाम योजनाएं बनाईं थीं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *