कोलकाता, 04 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के नेताजी नगर थाना इलाके में वृद्ध दंपति की हत्या मामलेे के आरोपित को आखिरकार कोलकाता पुलिस की टीम ने धर दबोचा है। उसका नाम मोहम्मद हमरूज आलम (38) है। उसे कटिहार से शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया है। रविवार सुबह उसकी गिरफ्तारी के बारे में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त अपराध मुरलीधर शर्मा ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मोहम्मद हमरूज आलम हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद कटिहार स्थित अपने पैतृक आवास पर फरार हो गया था। कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने जब इसकी जांच शुरू की तो मुखबिरों की मदद से उसके बारे में जानकारी मिली थी। कटिहार की स्थानीय कोर्ट में उसे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। कोलकाता लाने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार सुबह वृद्ध दंपत्ति दिलीप मुखर्जी और उनकी पत्नी स्वप्ना मुखर्जी की हत्या की गई थी। वृद्ध दंपत्ति के मकान का मेन दरवाजा खुला हुआ और दरवाजे के पास वृद्धा मृत पड़ी हुई थी। पहले तल पर बिस्तर पर वृद्ध भी मृत पड़े थे। कमरे में नौ आलमारी थी जिसमें से आठ खुली पड़ी थी जबकि एक आलमारी बंद थी। पुलिस ने जब आलमारी खोली तो उसमें से ढाई लाख रुपये नगदी, सोने-चांदी के गहने और 30 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट बरामद किये गए। कुछ सामानों की लूट भी हुई थी। फॉरेंसिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपित की तलाश में थी।