एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, रेल भवन 26-27 मई को बंद रहेगा

0

नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। रेल भवन के एक कर्मचारी की सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट सकारात्मक आने पर रेल मंत्रालय के सभी कार्यालयों को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया। यह दूसरा मौका है जब कोरोना के चलते रेल भवन को बंद किया जा रहा है। हालांकि रेल भवन के चौथे तल पर स्थित सभी कार्यालयों को 29 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है।
रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा कि रेलवे बोर्ड के कुछ अधिकारियों में हाल ही में कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है। तदनुसार, 26 और 27 मई, को रेल भवन में सभी कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि कमरे और आम क्षेत्रों की गहन स्वच्छता हो सके। रेल भवन की चौथी मंजिल पर स्थित कार्यालय पूरी तरह से कीटाणुशोधन के लिए शुक्रवार तक बंद रहेंगे। सोमवार को कोरोना संक्रमित पाया गया यह चौथे दर्जे का मल्टीटास्किंग कर्मचारी दो सप्ताह से भी कम समय में रेल भवन में पाया गया कोविड-19 का पांचवा मामला है। यह कर्मचारी अंतिम बार 19 मई को चौथे तल पर स्थित रेलवे बोर्ड के अकाउंट विभाग में ड्यूटी पर आया था।
अधिकारियों ने कहा कि रेल भवन में संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आये 8 स्टाफ को 2 जून तक 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेज दिया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि रेल भवन के चौथे तल पर स्थित सभी कार्यालय 29 मई तक बंद रहेंगे हालांकि इस दौरान सभी अधिकारी और स्टाफ घर से काम करेंगे और हमेशा फोन व अन्य संचार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर उपलब्ध रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *