कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, मोबाइल व इंटरनेट सेवा स्थगित.

0

कुलगाम जिले के मुहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षा बलों तथा आतंकियों के बीच बुधवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी दो और आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ फिलहाल जारी है। इसी बीच प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल, इंटरनेट सेवा को भी स्थगित कर दिया है।



कुलगाम, 29 मई (हि.स.)। कुलगाम जिले के मुहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षा बलों तथा आतंकियों के बीच बुधवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी दो और आतंकी सुरक्षा बलों के घेरे में हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ फिलहाल जारी है। इसी बीच प्रशासन ने मुठभेड़ को देखते हुए जिले में मोबाइल, इंटरनेट सेवा को भी स्थगित कर दिया है।
बुधवार सुबह जिले के मुहम्मदपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सेना, पुलिस के विशेष दल (एसओजी) तथा सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। दोनों ही आतंकी जैश-ए-मुहम्मद के थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *