अनंतनाग, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा के कनलीवन गांव में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियाें के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मौके से भागने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था तथा किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
हालांकि पुलिस ने इस मुठभेड़ की अभी तक कोई अधिकारिक पृष्टि नहीं की है। सूत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ कनलीवन में उस जगह से कुछ ही दूरी पर हुई है जहां सोमवार बीती शाम आतंकियों ने एक ट्रक चालक की हत्या की थी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दक्षिण कश्मीर के बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मारे गए ट्रक चालक की पहचान जम्मू संभाग के रियासी जिले की कटड़ा तहसील के ककरियाल गांव के नारायण दत्त के रूप में हुई है। सोपोर बस स्टैंड के पास सोमवार शाम को ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक हमला कर दिया था। इस ग्रेनेड हमले में 18 के करीब लोग घायल हुए थे जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षाबलों ने दोनों जगहों पर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है।