फिर हिंसा की चपेट में भाटपाड़ा, बमबारी में एक की मौत, सड़क जाम

0

एक बार फिर उत्तर 24 परगना का भाटपाड़ा इलाका हिंसा की चपेट में आ गया है। सोमवार देर रात यहां हुई बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद हलीम के तौर पर हुई है।



कोलकाता, 11 जून (हि.स.)। एक बार फिर उत्तर 24 परगना का भाटपाड़ा इलाका हिंसा की चपेट में आ गया है। सोमवार देर रात यहां हुई बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद हलीम के तौर पर हुई है। मंगलवार सुबह पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक देर रात आर्य समाज मोड़ पर किसी ने बमबारी की थी जिसकी चपेट में आने से मोहम्मद हलीम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक और महिला इसमें घायल हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर देर रात हुई इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है। लोकसभा चुनाव का परिणाम गत 23 मई को आने के बाद इस पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हिंसा सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गई थी। हालात को समझते हुए इलाके में मंगलवार सुबह से बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इधर मारे गए मोहम्मद हलीम के परिजनों के समर्थन में सैकड़ों अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने मंगलवार सुबह के समय सड़क पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर इन्हें समझाने की कोशिश कर रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद लोग थोड़े बहुत शांत हुए हैं। इस घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने मोहम्मद हलीम को अपना कार्यकर्ता नहीं बताया है। इसलिए माना जा रहा है कि यह एक राजनीतिक हत्या नहीं है। उल्लेखनीय है कि इसी उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में गत शनिवार को भाजपा और तृणमूल के बीच हुई गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हुई है जिसमें भाजपा के पांच और तृणमूल के तीन लोगों के मरने का दावा किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *