अस्पताल में लगी आग, एक बच्चे की मौत, पांच घायल

0

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग  की चपेट में आधा दर्जन से अधिक बच्चे आ गए। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि  पांच घायल हैं।



हैदराबाद (तेलंगाना), 21 अक्टूबर (हि.स.)। हैदराबाद के एलबी नगर के शाइन अस्पताल में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग  की चपेट में आधा दर्जन से अधिक बच्चे आ गए। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि  पांच घायल हैं।
रविवार देर रात हुई इस घटना में मौके पर दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्थानीय लोग हॉस्पिटल की तीसरी मंज़िल पर पहुंचकर कांच के दरवाज़े तोड़कर किसी तरह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पांच गंभीर रूप से घायल बच्चो में तीन को हैदराबाद में स्थित उप्पल के श्रद्धा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जबकि अन्य दो को पास के अंकुर हॉस्पिटल  भेजा गया है।
शार्ट सर्किट तीसरी मंज़िल पर इनक्यूबेटर वार्ड से होने की खबर मिली है। जब यह हादसा हुआ,  हॉस्पिटल में कुल 42 बच्चे भर्ती थे। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों का गुस्सा फूटा और अस्पताल के बाहर प्रदर्शन भी किया। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया की इस हॉस्पिटल ने अपना फायर लाइसेंस को कई सालों से  रिन्यू  नहीं कराया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *