126 करोड़ के जमीन घोटाले में एक और गिरफ्तार

0

इससे पहले इसी मामले में नोएडा पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।



नोएडा, 18 दिसम्बर (हि.स.)। यमुना एक्सप्रसवे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नामी 126 करोड़ के जमीन घोटाले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। इससे पहले इसी मामले में नोएडा पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि वर्ष 2013-14 में थाना बीटा 2 में मुकदमा तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता के खिलाफ जमीन घोटाले में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले के जांच में तथ्य सामने आए कि पीसी गुप्ता अपने सहयोगी अधिकारियों एवं रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्राधिकरण की ऐसी जमीन, जो उपयोग में नहीं थी, उसको दो गुना दामों में खरीदा था। इससे प्राधिकरण को लगभग 126 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था। रणविजय सिंह ने बताया कि इसी मामले में वांछित आरोपित बुलंदशहर निवासी अजित कुमार सिंह को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। आरोपित तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता का रिश्तेदार है और जमीन की खरीद फरोख्त में इसकी सहभागिता रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *