पैलान चिटफंड कंपनी का मालिक अपूर्व साहा गिरफ्तार

0

इसके पूर्व 23 अगस्त को कंपनी के निदेशक विनय कुमार सिंह को सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।



कोलकाता, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की एक और चिटफंड कंपनी ‘पैलान समूह’ के मालिक अपूर्व साहा को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने  इसकी पुष्टि की। अपूर्व की गिरफ्तारी कोलकाता से की गई है।
इसके पूर्व 23 अगस्त को कंपनी के निदेशक विनय कुमार सिंह को सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि सेबी के नियमों को दरकिनार कर पैलान समूह ने बाजार से करीब 500 करोड़ रुपये की धनराशि अधिक रिटर्न देने का लालच देकर वसूली। लोगों का मूलधन लौटाने के बजाय निदेशक पैलान समूह को बंदकर फरार हो गए। उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी धनशोधन का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज की गई है। तब से साहा जांच एजेंसियों को चकमा देकर छिपकर रह रहा था। जांच एजेंसी उससे यह पूछताछ कर रही है कि  इस कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन से लोग शामिल थे। बुधवार को उसे न्यायालय में पेशकर सीबीआई रिमांड की मांग करेगी। पश्चिम बंगाल में करीब 4000 हजार करोड़ रुपये के सारदा पोंजी घोटाला और 28 हजार करोड़ के रोजवैली पोंजी घोटाला मामले में सीबीआई पहले से ही जांच कर रही है। इन मामलों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता और मंत्री फंसे हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *