ओला कैब लूट मामले में वांछित 20 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

0

बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है।



नोएडा, 04 अगस्त (हि.स)। नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित सेक्टर-93 के ओमैक्स बिल्डिंग के सामने से पुलिस ने ओला कैब लूट मामले में वांछित बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है।
थाना निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर के अनुसार 31 अगस्त की रात को नोएडा थाना फेज-2 नोएडा क्षेत्र के ग्राम याकूबपुर से तीन बदमाशों ने गाजियाबाद निवासी इमरान की ओला कैब वैगनर (यूपी 14 एचटी 2185) को बुक कराया था। कैब में चढ़ने के कुछ देर बाद इमरान के साथ मारपीट कर हिंडन पुल के पास गाड़ी से फेंक दिया और गाड़ी लूटकर भाग गए। इस मामले में थाना फेज-2 मुकदमा दर्ज किया गया था।
फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि दो सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर कैब लूट में शामिल दो बदमाश जतिन उर्फ बॉबी व मनोज को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उसका तीसरा साथी मूलतः बिसरख निवासी सुदेश उर्फ हेमराज मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद प्रशासन ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सुदेश उर्फ हेमराज को गिरफ्तार करने ओमेक्स बिल्डिंग के सामने पहुँची थी। उसी दौरान हेमराज ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गयी जिस से वह घायल हो गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *