नोएडा, 26 नवम्बर (हि.स)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के चर्चित होमगार्ड घोटाले में नया मोड़ आ गया है। जिला कमान्डेंट दफ्तर में रखे दस्तावेज में आग लगने के मामले में मंगलवार को पुलिस ने अवैतनिक प्लाटून कमांडर को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि पुलिस का दावा है कि फर्जी मस्टर रोल तैयार करने में उसका भी हाथ था, इसलिए उसने ही जांच से बचने के लिए दस्तावेज में आग लगाई थी। पुलिस ने उसके पास से वह रॉड भी बरामद किया है जिससे उसने बक्से का ताला तोड़ा था।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 18 नवम्बर की रात सूरजपुर स्थित होमगार्ड कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण कागजों से भरे बक्से में आग लग गई थी। उस बक्से में 2014 से अब तक होमगार्ड के वेतन से जुड़े कागज थे जो सारे जल गए। उन्होंने बताया कि बक्से में आग होमगार्ड के प्लाटून कमांडर सूरजपुर निवासी राजीव कुमार ने ही लगाई थी। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में उसने आग लगाने की बात स्वीकार की है। पूछताछ में पता चला है कि होमगार्ड घोटाले में राजीव कुमार ने भी अनुचित ढंग से फर्जी मस्टर रोल तैयार किए थे। जांच में हो रही देरी की वजह से उसको शक था कि इस घोटाले में बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा है और केवल छोटे अधिकारियों एवं कर्मचरियों को इस मामले में फंसाया जाएगा। इससे बचने के लिए उसने कागजात में आग लगाई थी।
वैभव कृष्ण ने बताया कि 13 नवम्बर को होमगार्ड के वेतन में गड़बड़ी के मामले में थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद 18 नवम्बर को कागजात से भरे अलमीरा में आग लगाई गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर प्लाटून कमांडर राजीव कुमार चादर ओढ़े एक मोटर साइकिल से पेट्रोल निकालते दिखाई दे रहा था। पुलिस ने वह चादर भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित प्लाटून कमांडर को मंगलवार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।