21अगस्त: इतिहास के पन्नों में

0

खामोश हुई शहनाईः 21 अगस्त 2006 को भारत के मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खां का इंतकाल हो गया। अपने प्रिय शहर बनारस में जब उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया तो उनके साथ उनकी एक शहनाई भी दफनाई गयी। इसके साथ ही बनारस में गंगा के घाटों पर उमड़ने वाला सुरों का सैलाब, बस यादों में बसकर रह गया।

भारत रत्न सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित और प्रशंसकों के बीच बेइंतहा पसंद किये जाने वाले बिस्मिल्ला खां का जन्म बिहार के डुमरांव में 21 मार्च 1916 को हुआ था। हालांकि बनारस पूरी जिंदगी उनकी शख्सियत का अहम हिस्सा रहा।

कहते हैं कि एकबार बिस्मिल्ला खां को अमेरिका से बुलावा आया कि वे वहीं आकर बस जाएं लेकिन उस्ताद बिस्मिल्ला खां ने इस पेशकश को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यहां गंगा, काशी और बालाजी का मंदिर है, यहां से जाने का मतलब इन सबसे बिछुड़ना होगा।

एकबार तो उन्होंने यहां तक कहा था कि जब भी उन्हें कहीं शहनाई बजानी होती है तो वे अपनी शहनाई को बाबा विश्वनाथ के मंदिर की दिशा में रखते हैं।

उन्होंने लालकिले से लेकर ब्रिटेन की महारानी के दरबार में शहनाई बजाई लेकिन इंडिया गेट पर शहनाई बजाने की उनकी हसरत अधूरी रह गयी। वे अपनी शहनाई के जरिये देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहते थे।

अन्य अहम घटनाएंः

1790ः जनरल मीडोस के नेतृत्व में ब्रितानी सेना ने तमिलनाडु के डिंडिगुल पर कब्जा कर लिया।

1931ः पंडित विष्णु दिगंबर का निधन।

1938ः इटली के हाईस्कूलों में यहूदी शिक्षकों पर प्रतिबंध लगा।

1959ः हवाई अमेरिका का 50वां प्रांत बना।

1972ः वन्यजीव संरक्षण कानून को मंजूरी।

2008ः मून मिशन पर भारत ने नासा से हाथ मिलाया।

2008ः श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच कारवां-ए-अमन बस सेवा फिर शुरू।

2012ः अफ्रीकी देश कांगो में इबोला वायरस के संक्रमण से 20 लोगों की जान गयी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *