ट्रेन का टिकट नहीं मिला तो क्या हुआ…दिवाली-छठ पर यूपी रोडवेज की बसें पहुंचाएंगी घर !
जैसे -जैसे दिवाली और छठ का समय नजदीक आ रहा है उन सभी लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है जो अपने घर जाना चाहते हैं , लेकिन अबतक ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है । हालांकि त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने इस साल तीन हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है । उत्तर रेलवे की नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियों को भी जोड़ा जा रहा है ।
फिर भी टिकट के लिए मारामारी जारी है । ट्रेनों में सभी सीटें फुल हो चुकी है । अब हजारों लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि त्यौहार के मौके पर वो घर कैसे पहुंचेंगे ? तो चलिए हम आपको रास्ता बताते हैं । यदि आपको घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाया है तो आपके पास यूपी रोडवेज की बस का टिकट बुक कराने का रास्ता खुला हुआ है ।
आप इन बसों के जरिए अपने घर तक का सफर पूरा कर सकते हैं । दरअसल दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने चार हजार अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है । ये बसें अलग-अलग रुटों पर चलेंगी । परन्तु दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और अयोध्या रूट के यात्रियों को ज्यादा फायदा मिलेगा । आपको बता दें , यूपी रोडवेज की ग्यारह हजार बसें नियमित रुप से चल रही है जो अब बढ़कर 15 हजार हो जाएंगी ।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर का कहना है कि त्यौहार के मौके पर दिल्ली से कानपुर लखनऊ की ओर आने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक होती है । इसलिए इस रुट पर ज्यादा बसों का संचालन किया जाएगा । जाहिर है यूपी रोडवेज के फैसले से उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा ।
इसके साथ ही दिल्ली से बिहार जाने वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं । इसके लिए बिहार जाने वाले यात्रियों को ब्रेक जर्नी का सहारा लेना पड़ेगा । बिहार जाने वाले यात्री अपने रुट के मुताबिक लखनऊ या वाराणसी तक की यात्रा यूपी रोडवेज की विशेष बसों के जरिए कर सकते हैं । इसके बाद वहां से उन्हे दूसरी बस या ट्रेन से आगे का सफर पूरा करना होगा । लखनऊ या वाराणसी से बिहार के ज्यादातर इलाकों का सफर कुछ घंटों का होता है ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से लेकर छठ तक बसों के संचालन में कोई भी कोताही न बरतने और यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं । इस दौरान ड्यूटी पर रहने वाले बस चालकों और कर्मचारियों को अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा ।