प्रधानमंत्री मोदी पटेल जयंती पर करेंगे सी-प्लेन का उद्घाटन

0

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा 30 अक्टूबर से वीडियो कांफ्रेंस से 300 आईएएस अधिकारियों को करेंगे संबोधित



अहमदाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर 30 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस दौरान वे केवडिया से सी प्लेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कई उद्यानों का  भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 30 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे केवडिया कॉलोनी पहुंचेंगे, जहां वे फेरी बोट से जंगल सफारी पार्क का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भारत भवन, एकता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, ग्लो गार्डन, कैक्टस गार्डन और एकता नर्सरी का भी उद्घाटन करेंगे। मोदी केवडिया कॉलोनी में ही रात विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर केवडिया कॉलोनी में आरोग्य भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) पर जाकर सरदार पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी संबोधन भी करेंगे। इसके साथ ही वह केवडिया के लगभग 300 आईएएस अधिकारियों को भी वीडियो-कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी नर्मदा नदी की झील पहुंचेंगे। यहां मोदी केवडिया कॉलोनी से सी-प्लेन का उद्घाटन करेंगे और सी प्लेन में सवार होकर ही अहमदाबाद जायेंगे और अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
परीक्षण के लिए सी प्लेन अहमदाबाद पहुंचा
गुजरात में 31 अक्टूबर से सी-प्लेन सेवा शुरू होने जा रही है। साबरमती रिवरफ्रंट से स्टैचू ऑफ यूनिटी और पालिताना में शतरुंजी नदी से केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत सी-प्लेन सेवा शुरू होगी। परीक्षण के लिए सी-प्लेन आज अहमदाबाद पहुंच गया। यह विमान रविवार को मालदीव से कोच्चि पहुंचा था और वहां से ईंधन लेकर सोमवार को अहमदाबाद आया। इस समुद्री विमान में सवार होकर सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के एमडी डॉ. राजीव गुप्ता भी अहमदाबाद पहुंचे।
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच जेसीपी अमित विश्वकर्मा, सेक्टर 01 जेसीपी आरवी अंसारी और अधिकारियों ने रिवरफ्रंट का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
सी प्लेन से केवडिया-अहमदाबाद का किराया होगा 4800 रुपये
उड़ान योजना के तहत अब तक 16 मार्गों को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के तहत चिहिन्त किया गया है। अहमदाबाद और स्टैचू ऑफ यूनिटी के बीच समुद्री विमान सेवा का किराया 4,800 रुपये तय किया गया है। प्रतिदिन चार उड़ानें भरी जा सकती हैं। अहमदाबाद में रिवरफ्रंट पर दो मंजिला एयरोड्रम स्थापित किया गया है। टिकट खिड़की, वेटिंग रूम, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, लगेज स्कैनिंग मशीन सहित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *