शिवसेना नेता की ईडी जांच पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज
मुंबई, 25 नवम्बर (हि. स.)। शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के ठिकानों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर राज्य का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। सत्तापक्ष इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बता रहा है, जबकि भाजपा के नेता ईडी की कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने ईडी की कार्रवाई के एक दिन बाद बुधवार को बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह बदले की भावना के तहत ही की गई। पवार ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के अधीन काम करती है। अब तक किसी भी राज्य में ईडी कार्रवाई करते समय राज्य की पुलिस का सहयोग लेती थी, लेकिन मंगलवार को ईडी ने राज्य पुलिस का सहयोग नहीं लिया था। ईडी ने पूरी कार्रवाई सीआरपीएफ के जवानों की मदद से की है। इससे पूरी कार्रवाई पर अपने आप प्रश्र चिह्न उपस्थित हो जाता है।
अजीत पवार ने कहा कि ईडी की कार्रवाई महाविकास आघाड़ी के विधायकों को डरा कर तोड़़ऩे के लिए की गई है, लेकिन इससे कोई विधायक डरने वाले नहीं है। भाजपा सत्ता के बिना नहीं रह सकती, इसी वजह से इस तरह की कार्रवाई करवा रही है।
उधर, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ईडी के पास कुछ तो इनपुट होंगे। इसी वजह से कार्रवाई कर रही है। इस तरह की कार्रवाई ईडी भाजपा नेताओं के विरुद्ध भी कर चुकी है। ईडी ने प्रताप सरनाईक को आज पूछताछ के लिए बुलाया था, उन्हें ईडी कार्यालय में जाकर पूछताछ में सहयोग करना चाहिए था। प्रताप सरनाईक शिवसेना के मुखपत्र के दफ्तर में गए। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। अब वे क्वारंटीन हुए हैं। यह सब ईडी देख रही है और वह खुद तय करेगी कि उसे क्या करना है।
फडणवीस ने कहा कि सरनाईक पर हो रही ईडी की कार्रवाई से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कहा कि प्रताप सरनाईक ने अगर गलत नहीं किया है, तो वे जांच से क्यों घबरा रहे हैं। सरनाईक विदेश से लौटने के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत से मिले थे। इसलिए जब कोरोना नियमों के तहत प्रताप सरनाईक क्वारंटीन हुए हैं तो संजय राऊत को भी क्वारंटीन होना चाहिए।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि जिस तरह से ईडी कार्रवाई कर रही है, उससे लगता है कि उन्हें भी जल्द ईडी की नोटिस आने वाली है। प्रताप सरनाईक की जांच पूरी होते ही वह 120 भाजपा नेताओं की बेनामी संपत्ति का ब्योरा केंद्रीय वित्त विभाग और ईडी को सौपेंगे।