पीएसए के तहत नजरबंद उमर अब्दुल्ला की रिहाई के आदेश
श्रीनगर, 24 मार्च (हि.स.)। पीएसए के तहत नजरबंद किए गए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई के आदेश जारी कर दिए गए हैंं। उमर अब्दुल्ला पिछले सात माह से ज्यादा समय से नजरबंद थे। मंगलवार को प्रदेश प्रशासन ने उमर अब्दुल्ला पर से पीएसए हटाकर उन्हें रिहा करने का आदेश जारी किया है।कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उमर अब्दुल्ला मंगलवार दोपहर बाद तक ही नजरबंदी से बाहर आ सकते हैंं। इससे पहले प्रदेश प्रशासन ने उमर अब्दुल्ला के पिता तथा पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को भी 15 मार्च को रिहा किया था।
बता दें कि चार अगस्त 2019 की रात को उमर अब्दुल्ला सहित कश्मीर घाटी के सभी प्रमुख नेताओं को एहतियातन नजरबंद किया गया था जिसके बाद पांच फरवरी को उमर अब्दुल्ला पर जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) लगाया गया था।