अनुच्छेद-370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया है । जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद नई सरकार का गठन हुआ है ।इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला अनुच्छेद-370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं ।
सुरेंद्र चौधरी को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है । सुरिंदर चौधरी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविंद्र रैना को चुनाव में हराया था । आज चार मंत्रियों ने भी शपथ ली है जिनके नाम हैं जावेद डार, सकीना इट्टू, जावेद राणा और सतीश शर्मा.
पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने 42 सीटें जीती थी जबकि सहयोगी पार्टी कांग्रेस को 6 सीटें मिली थीं। इस तरह से दोनों पार्टियों का गठबंधन 48 सीटों के साथ बहुमत हासिल करने में सफल रहा । हालांकि कांग्रेस ने सरकार में शआमिल ोहने की बजाए बाहर से ही समर्थन देने का फैसला किया है।
सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक मंत्री पद की संख्या को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। ऐसी खबर आ रही है कि कांग्रेस दो मंत्री पद चाहती है लेकिन एनसी एक ही मंत्री पद कांग्रेस को देना चाहती है।
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद थे । इनमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, अखिलेश यादव के नाम प्रमुख हैं ।