मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की वृद्धजनों के लिए नयी पेंशन योजना की शुरुआत

0

12 करोड़ की आबादी वाले बिहार में 8.5 करोड़ मोबाईल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। सरकार ने मोबाईल से आवेदन देने पर भी वृद्धजन पेंशन स्वीकृत करेगी। 



पटना,14 जून (हि.स.)। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत शुक्रवार को 1.35 लाख वृद्धजनों को अप्रैल,2019 से दो—दो महीने की पेंशन देकर योजना की शुरुआत कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में पेंशन भुगतान की शुरुआत की। प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक उम्र की 36 लाख महिला—पुरुषों को इस योजना का लाभ मिलेगा ओर इसके लिए खजाने पर सालाना 1800 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगां मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध को मासिक 400 रुपये और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को मासिक 500 रुपये पेंशन मिलेगी। इससे वृद्धजनों का परिवार में न सि​​र्फ सम्मान बढ़ेगा बल्कि परिवार के बच्चे विशेष ध्यान व लगाव रखेंगे। उन्होेंने कहा कि अप्रैल,2019 से शुरु हुई इस योजना के तहत पेंशन का भुगतान अगस्त से होता। समाज कल्याण विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 1.35 लाख वृद्धों की पेंशन स्वीकृत कर अप्रैल—मई की राशि आरटीजीएस के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में भेज दी है। यह विभाग का सराहनीय कदम है। उन्होंने सरकारीकर्मियों या अन्य कोई भी पेंशन वाले को इस नयी वृद्धजन पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। जिन्हें कोई भी पेंशन नहीं मिलती है ,उन सबों को चाहे वे धनी हों या गरीब,सभी जाति,वर्ग व समाज के बूढ़ा—बूढ़ी को इसका लाभ सुलभ होगा। 12 करोड़ की आबादी वाले बिहार में 8.5 करोड़ मोबाईल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। सरकार ने मोबाईल से आवेदन देने पर भी वृद्धजन पेंशन स्वीकृत करेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *