अमेरिकी हमलों से कच्‍चे तेल के भाव में 4 प्रतिशत की उछाल, 69.16 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

0

नई दिल्‍ली/हांगकांग, 03 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जबरदस्‍त उछाल आया है। शुक्रवार को इसमें करीब तीन डॉलर तक की तेजी दर्ज की गई है और यह 69.16 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्‍तर पर पहुंच गया है। ब्रेंट क्रूड का यह 17 सितम्बर के बाद से अब तक का सबसे अधिकतक भाव है।

कच्‍चे तेल की कीमत में ये तेजी इराक में अमेरिकी हवाई हमले के बाद आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी हमले में कई टॉप कमांडर मारे गए हैं। अमेरिकी रॉकेट से ईरान के कुद्स फोर्स के चीफ कासिम सोलेमानी समेत कई लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में इराकी मिलिशिया कमांडर अबु महदी अल मुहनदिस भी मारा गया है।

इस हमले के बाद ब्रेंट क्रूड (कच्चा तेल) 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत तक उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *