तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को ईंधन सप्‍लाई रोकने का फैसला अगले आदेश तक टाला

0

तेल कंपनियों ने भुगतान नहीं करने पर इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया को छह प्रमुख हवाई अड्डों पर विमानन ईंधन की आपूर्ति रोकने की धमकी दी थी।



नई दिल्‍ली, 18 अक्‍टूबर (हि.स.)। देश और सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी विमानन कंपनी एयर इंडिया को ईंधन सप्‍लाई रोकने का फैसला शुक्रवार को टल गया। तीनों सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) ने एयर इंडिया के भुगतान नहीं करने पर ईंधन सप्लाई रोकने के फैसले को आगे के लिए टाल दिया है।
तेल कंपनियों ने भुगतान नहीं करने पर इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया को छह प्रमुख हवाई अड्डों पर विमानन ईंधन की आपूर्ति रोकने की धमकी दी थी। बताया गया है कि एयर इंडिया ने लिखित आश्वासन दिया है कि वह ईंधन के बकाये का भुगतान लगातार करता रहेगा। वह धीरे-धीरे ईंधन कंपनियों का पांच हजार करोड़ रुपये का भुगतान कर देगा। इसके बाद तेल कंपनियों ने अपने फैसले को आगे के लिए टाल दिया है। तेल कंपनियों के इस कदम से एयर इंडिया ने राहत सांस ली है।
उल्‍लेखनीय है कि आईओसी के वित्त निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने पिछले दिनों कहा था कि एयर इंडिया ने तीनों कंपनियों को हर महीने 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वादा किया है, ताकि उसके ऊपर पांच हजार करोड़ रुपये के बकाये का निपटारा किया जा सके। मगर एयर इंडिया ने वादा नहीं निभाया। तेल कंपनियों के पांच हजार करोड़ रुपये के बकाया में से 2,700 करोड़ रुपये इंडियन ऑयल के हैं, जिसमें 450 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। यही वजह है कि अगस्त के अंत में तीनों तेल कंपनियों ने भुगतान में चूक की वजह से एयर इंडिया को आधा दर्जन एयरपोर्ट पर तेल की सप्लाई रोक दी थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *