ओडिशा में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

0

पूरे राज्य में 17 जून तक स्कूल-कॉलेज भी  बंद रहेंगे- पटनायक ने केंद्र से भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की 



भुवनेश्वर, 09 अप्रैल (हि.स.)। देश में कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने से पहले ही ओडिशा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है और ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य बन गया है। पूरे राज्य में 17 जून तक स्कूल-कॉलेज भी  बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है।

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक ट्रेनों का परिचालन व विमान सेवा को बंद रखने के लिए भी केन्द्र सरकार को अनुरोध किया गया है। ओडिशा सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार विचार कर रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *