आजादपुर मंडी में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू, शिफ्ट में मिलेंगे फल और सब्जी
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना की महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली और एशिया के सबसे बड़े आजादपुर मंडी में सोमवार से सब्जियों और फलों की बिक्री ऑड-ईवन फॉर्मूला के जरिए हो रहा है।
आजादुर मंडी के आढ़ती एच. एस भल्ला ने बताया कि खुदरा विक्रेताओं और ग्राहकों को सब्जी सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक फल खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि ये व्यवस्था लागू हो गई है, लेकिन सरकार ने दो हजार पास बाजार में इंट्री के लिए देने की बात कही थी, जो अभी कहां से मिलेंगे और कौन अधिकारी इस पास को जारी करेगा ये साफ नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही सरकार ने देश के सबसे बड़े फल और सब्जी मंडी में इसको लागू किया है। यह थोक बाजार करीब 80 एकड़ में फैला हुआ है। वहीं, इस मंडी में 22 बड़े शेड हैं, जिनमें सैकड़ों व्यापारी सब्जियां बेचते हैं। ऑड-ईवन नियमों के तहत सभी 22 शेड अपनी संख्या के अनुसार खुलेंगे। उदाहरण के लिए ईवन तिथि पर सम संख्या वाले शेड जैसे 0, 2, 4, 6, 8 में कामकाज होगा।
भल्ला ने बताया कि सरकार के नए निर्देश के मुताबिक ये तय किया गया है कि मंडी में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री होगी और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक फलों की। इसके साथ ही सभी व्यापारी ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ही अपना शेड खोल पाएंगे।