ओसीआई कार्ड के नए नियमों का स्वागत किया भारतीय अमेरिकियों ने
वॉशिंगटन, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय अमेरिकियों ने भारत सरकार के ओसीआई कार्ड को लेकर बनाए गए नए नियमों का स्वागत किया है। उनका कहना है कि नए नियमों के आने से पहले से अधिक लोग इस रेसीडेंसी के विकल्प को चुनेंगे।
भारतीय केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार ओसीआई कार्डधारकों को अब 20 साल की आयु में केवल एकबार कार्ड को री-इश्यू (फिर से जारी) कराने की जरूरत होगी।
भारतीय मूल के लोगों के वैश्विक संगठन के अध्यक्ष डॉ. थॉमस अब्राहम ने बताया कि यह 20 और 50 वर्ष की आयु में कार्ड को नवीनीकृत करने की प्रक्रिया पर कई ओसीआई कार्डधारकों के लिए भ्रम को दूर करेगा और किसी को भी फिर से पूरे ओसीआई कार्ड नवीनीकरण प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ेगा। यह अधिक प्रवासी भारतीयों को ओसीआई बनने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। इससे भारत को यात्रा, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में लाभ होगा।