रायपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। वीरप्पन का एनकाउंटर करने वाले रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के. विजय कुमार और सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके के दौरे पर आए हुए हैं। के. विजय कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार हैं। मंगलवार सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही वे दोनों सीधे नया रायपुर और फिर नक्सल प्रभावित राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के मुताबिक फिलहाल वे अभी राजनांदगांव पहुंच चुके हैं। वहां पर पांच जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में गढ़चिरौली, कांकेर, नारायणपुर और राजनांदगांव के पुलिस और आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में नक्सली उन्मूलन अभियान के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होनी है।
वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार पुलिस, फोर्स और छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अफसरों के साथ भी बैठक हुई है। यह बैठक नया रायपुर के सीआरपीएफ मुख्यलाय में हुई है। बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद वे राजनांदगांव पहुंचे हैं। जिसके बाद उनके बस्तर और फिर जगदलपुर जाने की भी बखबर है। जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारी नक्सलियों से मोर्चा लेने वाले जवानों से सीधी बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ संयुक्त स्तर पर बड़े ऑपरेशन की तैयारी से पहले यह रणनीतिक बैठक है। इस दौरे को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार मंगलवार देर शाम रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। जबकि, सीआरपीएफ के नवनियुक्त डीजी मिस्टर एपी माहेश्वरी बीजापुर समेत बस्तर के कैंपों का दौरा कर, जवानों से मुलाकात करेंगे। वे 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे रायपुर से देर शाम दिल्ली रवाना होंगे।