नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। चीफ जस्टिस एस ए बोब्डे का सुझाव मानते हुए नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि का केस वापस ले लिया है। रतन टाटा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उनकी मंशा वाडिया की मानहानि करने की नहीं थी। इसी आधार पर चीफ जस्टिस का सुझाव मानते हुए वाडिया ने सारे केस वापस ले लिए।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दोनों उद्योगपतियो को नसीहत दी थी कि आपस मे बैठ कर विवाद सुलझाएं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आप दोनों उद्योग जगत के लीडर हैं तो आप खुद क्यों नही बैठकर इस विवाद को सुलझा लेते हैं, क्यों मुकदमेबाजी में पड़ रहे हैं।