नर्सों ने सुरक्षा कवच के लिए व्हाइट हाउस पर प्रदर्शन किया
वाशिंगटन 22 अप्रैल (हिस): अमेरिका के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के मरीज़ों के उपचार में कार्यरत अपेक्षित सुरक्षा साज सामान की कमी के कारण 46 स्वास्थ्य कर्मियों की मृत्यु हो गई। इन स्वास्थ्य कर्मियों में , विशेषकर नर्सों ने मंगलवार को व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में तख़्तियाँ लिए हुए थे। ये नर्सें मूँह पर फ़ेस मास्क पहने थें, नारे लगा रहे थे कि उन्हें अस्पतालों में उपचार के दौरान पी पी ई, फ़ेस मास्क सहित सुरक्षा गियर प्रदान किए जाएँ।
नर्सों की सब से बड़ी असोसिएशन नेशनल नर्सेज युनाइटेड के प्रेज़िडेंट डेबोरह बरसेर ने एक वक्तव्य में कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प डेफेंस प्रोडक्शन एक्ट के अधीन नर्सों को अपेक्षित पी पी ई और फ़ेस मास्क देने के लिए साधन जुटाने चाहिए। इसके लिए ज़रूरत हो तो कांग्रेस के दोनों सदनों से आवश्यक फ़ंड की भी अनुमति ले सकते हैं।