मुख्यमंत्री योगी ने हॉटस्पॉट्स में सभी की टेस्टिंग के दिए निर्देश

0

कहा, अधिक मामलों वाले क्षेत्रों में कराई जाए पूल टेस्टिंग



लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1134 पहुंच गई। इस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हाॅट स्पाॅट्स में सभी की टेस्टिंग व हाॅट स्पाॅट्स के बाहर भी लोगों की टेस्टिंग कराने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में टेस्टिंग के लिए अधिक मामले हों, वहां पर पूल टेस्टिंग कराई जाए।
कानपुर, सहारनपुर, मेरठ जैसे जनपदों को लेकर विशेष व्यवस्था
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कानपुर, सहारनपुर व मेरठ जैसे जनपद, जहां टेस्टिंग का लोड ज्यादा है, वहां के लिए मुख्यमंत्री ने आज बैठक में विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रायबरेली के मामले को संज्ञान में लेते हुए क्वारंटाइन में रखे लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन कराने को कहा गया है।
रायबरेली में क्वारंटाइन में निगेटिव के बाद पॉजिटिव आई रिपोर्ट
रायबरेली में क्वारंटाइन में रखे गए लोगों की रिपोर्ट पहले निगेटिव आई थी, मगर दोबारा टेस्ट कराने पर वे पाॅजिटिव पाए गए हैं। लोगों को क्वारंटाइन में रखने की सावधानी का यह लाभ प्राप्त हुआ कि वे क्वारंटाइन में ही पाॅजिटिव आए हैं। अब कोविड के प्रोटोकॉल अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्लाज्मा थेरेपी पर हो रहा काम
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। लोग सरकार की ओर से निर्धारित अस्पतालों में ही जाएं। जो भी अस्पताल स्वीकृत नहीं हैं, वहां किसी भी सूरत में नहीं जाएं। इसके साथ ही उन्होंने प्लाज्मा थेरेपी पर काम करने को कहा है। प्रदेश में दो जगह इस पर काम हो भी रहा है।
प्रदेश में एक करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतु एप
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में अब तक एक करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश में लगभग छह करोड़ स्मार्ट फोन हैं। कोशिश की जाए सभी लोग इस एप को डाउनलोड करें,​ जिससे कोरोना को लेकर अलर्ट मिलता रहे। अभी तक 150-200 अलर्ट भी मिले हैं, जिन्हे उपयोग में लाया जायेगा।
कंटेनर ट्रकों में छिपकर आए लोग रखे गए क्वारंटाइन में
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंतर्जनपदीय और अंतर्राज्यीय आवागमन सख्ती से रोका जाए। बाॅर्डर से शिकायत मिली है कि कुछ कंटेनर ट्रकों में छिपकर लोग आ रहे हैं, झांसी और ललितपुर बाॅर्डर पर बहुत सारे ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। यह कृत्य गैरकानूनी है। हर हाल में सभी लोग नियमों का और लाॅकडाउन का पालन करें।
10800 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कुल 1294 मामलों में से इस समय कोरोना के 1134 एक्टिव मामले हैं। 140 मरीज ठीक होकर अपने घरों में जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित 09 जनपदों में फिलहाल एक भी केस नहीं है। 44 जिले में इसके मामले वर्तमान में हैं। उन्होंने बताया कि कल 3039 सैम्पल टेस्टिंग हेतु भेजे गये, जिसमें से 2800 सैम्पल टेस्ट किये गये। अब तक 34,285 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गये जिसमें से 32,991 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1,242 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में तथा 10800 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *