एनटीपीसी को वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,350.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा

0

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड को 2018-19 मार्च में समाप्त हुए चौथी तिमाही के दौरान 49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,350.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।



नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) लिमिटेड को 2018-19 मार्च में समाप्त हुए चौथी तिमाही के दौरान 49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,350.32 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 2,925.59 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।एनटीपीसी ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग्स के माध्यम से यह जानकारी दी।
कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी की कुल आय 4.54 फीसदी घटकर 22,545.61 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिए जाने की भी सिफारिश की है। कंपनी इससे पहले वित्त वर्ष के दौरान फरवरी में 3.58 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी दे चुकी है। एनटीपीसी के एक बयान के मुताबिक, कंपनी ने लगातार 26वें साल डिविडेंड दिया है। कंसॉलिडेटेड बेसिस पर वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी की कुल आय 8.81 फीसदी बढ़कर 97,537.34 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में यह आंकड़ा 89,641.59 करोड़ रुपये रही थी।कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान एनटीपीसी समूह का कुल बिजली उत्पादन 305.90 अरब यूनिट रह था, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 294.27 अरब यूनिट रहा था।
वित्त वर्ष 2018-19 की बात करें तो पूरे एनटीपीसी ग्रुप का कर बाद मुनाफा (पीएटी) 20 फीसदी बढ़कर 12633.45 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि 2017-18 में यह आंकड़ा 10,501.50 करोड़ रुपये रहा था।
उल्लेखनीय है कि भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कम्पनी एनटीपीसी ने वर्ष 2016 में विश्‍व की 2000 सबसे बड़ी कंपनियों में अपना 400 वां स्‍थान बनाया था। मई, 2010 को एनटीपीसी महारत्न कंपनी बन गई। यह भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी है जो मुम्बई स्टॉक विनिमयमें पंजीकृत है। इसमें वर्तमान में भारत सरकार का हिस्सा 85.5 प्रतिशत है। इसकी स्थापना 07 नवम्बर 1975 को हुई थी। कंपनी की कुल संस्‍थापित क्षमता 50,750 मेगावॉट (संयुक्‍त उद्यम सहित) है जिसमें पूरे भारत में स्थित 19 कोयला आधारित और सात गैस आधारित स्‍टेशन शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *