एनटीपीसी बरौनी ने रचा इतिहास, एक माह में दो यूनिट की चालू

0

एनटीपीसी बरौनी की नवनिर्मित आठवीं इकाई का ट्रायल सफल, जल्द ही शुरू होगा उत्पादन नवम्बर के प्रथम सप्ताह में सफलतापूर्वक किया था सातवीं इकाई का ट्रायल, नौवीं इकाई मार्च में होगी शुरू 



बेगूसराय, 23 नवम्बर (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के बरौनी इकाई ने एक माह के अंदर दो यूनिट से उत्पादन शुरू कर नया इतिहास रच दिया है। शुक्रवार की रात एनटीपीसी की आठवें इकाई का 72 घंटे का ट्रायल सफल हो गया। अब केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण से अनुमति मिलते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी और यह बिजली बिहार सरकार को दी जाएगी।

बताया गया है कि बरौनी यूनिट के महाप्रबंधक मुनीष जौहरी के नेतृत्व में आठवीं यूनिट की पूरी क्षमता 250 मेगावाट उत्पादन होने के बाद इसे फुल लोड में लगातार 72 घंटे तक सफलतापूर्वक चलाया गया। इससे पूर्व सात नवम्बर को थर्मल के 250 मेगावाट की सातवीं यूनिट का ट्रायल सफल हुआ था।
उल्लेखनीय है कि बरौनी बिहार का पुराना बिजली घर है। पहले यहां सात यूनिट से एक-एक सौ मेगावाट बिजली उत्पादित होता था। लेकिन सही तरीके से मेंटनेंस नहीं होने के कारण 2005 यह यूनिट पूरी तरह बंद हो गया। इसके बाद सरकार ने पुरानी यूनिट का क्षमता विस्तार कर 110 मेगावाट करने के साथ ही 250 मेगावाट की दो नई इकाई बनाने का भी निर्णय लिया गया। नई इकाई का निर्माण कार्य चल ही रहा था, इसी बीच बिहार सरकार ने दिसम्बर 2018 में इसे हस्तांतरित कर एनटीपीसी को सौंप दिया था। एनटीपीसी ने युद्धस्तर पर काम करते हुए सबसे पहले पुरानी इकाई के यूनिट नंबर छह से 110 मेगावाट उत्पादन शुरू किया। इसके बाद सातवें यूनिट का ट्रायल सात नवम्बर को पूरा कर लिया गया। फिर नई इकाई का उपकरण समन्वय तेज कर नव निर्मित आठवें यूनिट का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। एक अन्य नवनिर्मित नौवें यूनिट का ट्रायल मार्च 2020 में किए जाने की तैयारी चल रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *